Posts

Showing posts from January, 2019

दुनिया की सबसे बड़ी शार्क से हुआ गोताखोर का सामना, 2500 किलो वजन

हवाई तट से कुछ दूरी पर गोताखोरों का सामना एक विशालकाय सफेद शार्क मछली से हो गया. इसे अब तक की सबसे बड़ी शार्क माना जा रहा है. मादा प्रजाति की 20 फुट (6 मीटर) लंबी यह शार्क मंगलवार को नजर आई और यह रिकॉर्ड में दर्ज सबसे बड़ी व्हाइट शार्क मछली 'डीप ब्लू’ जैसे ही नजर आ रही है. ओहाऊ तट से दूर यह अन्य शार्क मछलियों के साथ एक मरी हुई शार्क को खा रही थी. इस दिलचस्प घटना के बारे में एक गोताखोर ओशन रामसे ने होनोलुलु स्टार एडवाइजर अखबार को बताया, ‘हमने कुछ टाइगर शार्क देखीं, फिर वह आई और अन्य सारी शार्क इधर-उधर चली गईं और फिर वह हमारी नाव को छूते हुए गुजरी.' रामसे ने बताया कि इस शार्क की उम्र कम से कम 50 साल लग रही थी और उसका वजन 2500 किलो था. वह बेहद विशालकाय लग रही थी और मुमकिन है कि वो गर्भवती थी. 'डीप ब्लू' शार्क इससे पहले मेक्सिको से कुछ दूर गुआडालूप द्वीप के आसपास नजर आई थी. ओशन रामसे ने इंस्टाग्राम पर शेयर पोस्ट करते हुए शार्क और समुद्र को बचाने की भी अपील की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा प्लास्टिक कचरे से समुद्र को बचाने की जरूरत है ताकि समंदर की डॉक्टर कही जाने

सुजैन ने Ex-हसबैंड ऋतिक रोशन को किया बर्थडे विश, बताया 'सोलमेट'

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बर्थडे पर उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान ने भी उन्हें विश किया है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुजैन ने ऋतिक के साथ की एक फोटो शेयर की. फोटो के साथ एक उन्होंने एक स्पेशल मैसेज भी लिखा. उन्होंने ऋतिक को अपनी पोस्ट में 'सोलमेट' भी बताया है. सुजैन ने एक्टर को विश करते हुए लिखा- Happiest happy birthday to my BFF ♥️from and through this world...and onto other realms..💫🌎 the force will always be with you ♥️♥️♥️😇🙌🏻 #shineonunlimited #thisman #bestBBF #10january2019❣️ #bestdadintheworld❤️ #soulmate. सुजैन की इस पोस्ट के बाद कुछ यूजर ये भी कहा कि आप दोनों को वापस शादी कर लेनी चाहिए. बता दें कि कुछ समय पहले ही ऋतिक रोशन को सुजैन खान और दोनों बेटों के साथ मुंबई के सिनेमाहॉल के बाहर स्पॉट किया गया था. ऐसी खबरें थी दोनों बच्चों के साथ मूवी देखने के लिए गए थे. इससे पहले दोनों बेटों के साथ लंदन में छुट्टियां मनाने के लिए गए थे. ऋतिक और सुजैन दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे. तलाक

LPU में PM मोदी ने गढ़ा नया नारा, जय जवान-जय किसान-जय विज्ञान और

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एकदिवसीय पंजाब दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री ने यहां जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में  इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन किया. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर में ही छात्रों द्वारा बनाई गई ड्राइवरलेस सोलर से चलने वाली बस की सवारी भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि आज छात्रों के बीच आकर इस सम्मेलन का उद्घाटन करना मेरे लिए गर्व की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सैकड़ों वर्ष से भारतीय वैज्ञानिक जो काम कर रहे हैं, उसका फायदा देश को मिल रहा है. देश को आगे बढ़ाने में वैज्ञानिकों और छात्रों का काफी अहम रोल है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान का नारा दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इसमें जय अनुसंधान भी जोड़ता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज केंद्र सरकार युवाओं को स्टार्ट अप के लिए प्रेरित कर रही है, इसके लिए मदद भी की जा रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों की मेहनत के दम पर फसलों की पैदावार बढ़ी है, लेकिन अभी भी न्यू इंडिया की चुनौतियों को देखते हुए इसम